Integrated Programme in Management (IPM)

  1. Home
  2. /
  3. Programs
  4. /
  5. Integrated Programme in Management...

Integrated Programme in Management (IPM)

पाठ्यक्रम सिंहावलोकन

कुशल प्रबंधकीय प्रतिभा की बढ़ती मांग के क्रम में, आईआईएम बोधगया शैक्षणिक सत्र 2021 से पंचवर्षीय एकीकृत कार्यक्रम (आईपीएम) की शुरूआत कर रहा है। यह कार्यक्रम अनुभव आधारित अधिगम, अंतर्राष्ट्रीय माहौल सहित एक समग्र पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य अभ्यर्थियों को कारपोरेट्स/ सरकारी संगठनों में प्रारंभिक स्तर से नेतृत्व प्रदान करनेवाले पदों के लिए तैयार करना है। आईपीएम कार्यक्रम विद्यार्थियों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य के प्रबंधन के अनुकूल बनाने के प्रति संकेन्द्रित है। गहन और पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ कार्यक्रम की शुरूआत में ही हमारे विद्यार्थी समस्या-समाधान कौशल में प्रवीण हो जाएंगे। विद्यार्थी उचित निर्णय लेने के लिए विश्लेषणात्मक तकनीक अपनाने में सक्षम हो जाएंगे। इस कार्यक्रम का अंतर्निहित दर्शन नैतिक, सामाजिक रूप से जिम्मेदार और विचारशील व्यवसाय स्नातकों को विकसित करना है।

प्रबंधन में एकीकृत कार्यक्रम पूरा करने के पश्चात, विद्यार्थियों को भारतीय प्रबंधन संस्थान से व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक और व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही, अभ्यर्थी के द्वारा पहले तीन साल की वांछित आवश्यकताओं को पूरा करने के पश्चात निर्गम का विकल्प चुने जाने पर उन्हें व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी।


Academic Calendar IPM I (2021-2026) Year: 1



कोर्स संरचना

आईपीएम कार्यक्रम का प्रथम तीन वर्ष सत्रार्ध प्रणाली पर आधारित होगा और अंत का दो वर्ष त्रिमास प्रणाली (मौजूदा एमबीए कोर्स संरचना के अनुसार) पर आधारित होगा। द्वितीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात, विद्यार्थियों के पास क) ग्रामीण एवं सामाजिक जुड़ाव परियोजना, ख) एक शोध-आधारित परियोजना, या (ग) एक व्यावसायिक अंत:शिक्षुता। कार्यक्रम के छठे सत्रार्ध के दौरान, विद्यार्थियों के पास क्षेत्र विशिष्ट विशेषज्ञता के विकल्प होंगे। छठे सत्रार्ध के बाद कोर्स संरचना एमबीए कोर्स संरचना के अनुसार होगी। प्रथम तीन वर्षों का पाठ्यक्रम निम्नानुसार होगा :

Course Structure of IPM (First Three Years)

दाखिला

आईआईएमबीजी-आईपीएम में दाखिला जिपमैट 2021 (एनटीए द्वारा आयोजित) के द्वारा किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची जिपमैट में प्राप्त अंक, 10वीं के अंक और 12वीं के अंक निम्नलिखित अनुपात में संगनित होकर तैयार की जाएगी : जिपमैट अंक : 70%; 10वीं अंक : 15%, 12वीं अंक : 15%

Web Release for IPM Admission (Important Information)

Click Here

Cut-off for final merit list, the wait list, and the process for Admission Offers Released.

Click Here

Composite Score has Announced on 2nd September 2021 (09:00 PM).

Click Here

JIPMAT Score for IPM Admission 2021

Click Here

Preference Submission and Score Update Request for IPM Admission 2021

Click Here


पात्रता

1.

पात्रता परीक्षा : अभ्यर्थी कला/वाणिज्य/विज्ञान विषय में 10+2/XII/उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए या वर्ष 2019, 2020 या 2021 की परीक्षा में उपस्थित हो रहे, विद्यार्थी 60% अंकों (अज/अजज/अशक्त/ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 55%) के बराबर या इससे अधिक के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से 10वीं परीक्षा 60% अंकों (अज/अजज/अशक्त/ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 55%) या इससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए, वर्ष 2017 से पहले के वर्षों में नहीं।

अभ्यर्थी के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत बोर्ड के विनियम के आधार पर संगनित होगा। यदि कुल अंक से संबंधित बोर्ड के कोई नियम नहीं है, तब उत्तीर्ण अंक के लिए ग्रेड सीट में अंकित सभी विषयों के कुल अंक के संगणन पर विचार किया जाना चाहिए।


2.

सीट: आईआईएमबीजी-आईपीएम 2021-26 बैच के लिए 50 अभ्यर्थियों का अंतर्ग्रहण किया जाएगा और महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 अतिरिक्त सीट होगा। आरक्षण न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा होने के बाद भारत सरकार विनियमों के अनुसार लागू होगा।

शुल्क

The fee inclusive of hostel would be Rs.4.5 Lacs per year for the first three years. Candidates have to bear the mess charges as per prevailing rates of IIM Bodh Gaya. Tentative tuition fee for the 4th and 5th year would be as Rs.7.5 Lacs per year (approximately equivalent PGP fee for batch 2024-26). Candidates opting for international immersion would have to pay the applicable fee.

Important Dates


JIPMAT Updated Time

Get in Touch

Postal Address

Admission Office,
Indian Institute of Management Bodh Gaya
Uruvela, Prabandh Vihar, Bodh Gaya
Gaya-824234, Bihar, India

Call

0631-2200239

Email

chairpersonipm@iimbg.ac.in

ipmadmission@iimbg.ac.in

ipm@iimbg.ac.in

   

 

logo design

IIMBG Footer

हमसे संपर्क के लिए

भारतीय प्रबंध संस्थान बोधगया

उरूवेला, प्रबंध विहार
बोधगया – 824234, गया, बिहार, भारत

ई-मेल आईडी

निदेशक कार्यालय : director_office@iimbg.ac.in
पीएच.डी. प्रवेश: phdadmission@iimbg.ac.in
एमबीए प्रवेश: pgpadmission@iimbg.ac.in  आईपीएम प्रवेश: ipmadmission@iimbg.ac.in

कर्माचारी निर्देशिका